सोमवार, 25 अगस्त 2008

आवाज बताएगी प्रदूषण का स्तर

तेल अवीव : अब पौधे बताएंगे पानी में कितना प्रदूषण है। जल्द ही पौधों की आवाज को सुनकर यह जाना जा सकेगा कि जिस पानी में पौधे पनप रहे हैं वहां कितनी गंदगी है।

इस्राइली वैज्ञानिकों ने इस बारे में पौधों की आवाज सुन पाने की एक नई तकनीक विकसित की है। इसके तहत पानी में तैरने वाले शैवालों के उपर लेजर किरणें डाली जाती हैं जिससे एक अजीब तरह की तंरगें निकलती हैं जो पानी में प्रदूषण की मात्रा को बताती हैं।

इस्राइल के बार इलान विश्वविद्यालय के जल जैव प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ जुवी दुबीनस्की ने कहा कि लेजर किरणें पड़ते ही इन शैवालों में से एक खास तरह की तरंगे निकलने लगती हैं इनसे जल प्रदूषण का पता लग जाता है। दुबीनस्की के मुताबिक शैवाल जल प्रदूषण के प्रति सबसे संवदेनशील होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: