बुधवार, 27 अगस्त 2008

दूषित पानी की मछली बढ़ाए कैंसर

न्यूयार्क, 7 नवंबर (आईएएनएस)। प्रदूषित पानी से पकड़ी गई मछली कैंसर का कारण बन सकती है। 'युनिवर्सिटी आफ पिट्सबर्ग' द्वारा किए गए एक अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि गंदे नालों और कारखानों के प्रदूषित पानी में पलने वाली 'कैटफिश' जैसी मछलियों में हानिकारक तत्व होते हैं। प्रयोगों के दौरान इन तत्वों के कारण स्तन कैंसर की कोशिकाओं का तेजी से विकास हुआ।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार मछलियां दूषित पानी में मौजूद 'ओएस्ट्रोजेन' और 'क्जेनो-ओएस्ट्रोजेन' जैसे रयासनों को शरीर में सोख लेती हैं जिनसे महिलाओं में स्तन कैंसर का विकास हो सकता है।

अनुसंधानकर्ता कोनरैड डी. वोल्ज के अनुसार, ''इस अध्ययन के परिणाम सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। हमारे जल स्रोत भी उस प्रदूषण से प्रभावित होते हैं जिनमें यह मछलियां पलती हैं।''

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

कोई टिप्पणी नहीं: