बुधवार, 27 अगस्त 2008

सकरी नदी में प्रदूषण रोकने करोड़ रूपए की परियोजना

छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा कबीरधाम जिले की सकरी नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए चार करोड़ 88 लाख रूपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य में नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए पहली बार इस प्रकार की परियोजना हाथ में ली जा रही है। इस योजना के तहत कवर्धा शहर के गंदे निस्तारी पानी को साफ करके सकरी नदी में बहाया जाएगा। साथ ही गंदे पानी का शुध्दीकरण करने के लिए फिल्टर प्लांट एवं शुध्दीकरण प्लांट भी लगाया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कवर्धा शहर के गंदे पानी और कचरे का शहर में बहने वाले जारा नाला में मिलने से नाले का पानी प्रदूषित हो जाता है। यह नाला सकरी नदी में मिलता है। नाले के प्रदूषित पानी के कारण सकरी नदी में भी प्रदूषण की समस्या देखी जा रही है। इसे ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए इस परियोजना की मंजूरी दी गई है। परियोजना के तहत नाले के प्रदूषित पानी सहित शहर की नालियों में बहने वाले गंदे पानी को एक स्थान पर एकत्रित कर उसे शुध्द किया जाएगा। इसके लिए जल शुध्दिकरण संयंत्र की स्थापना की जाएगी। शुध्दिकरण के बाद साफ पानी को विभिन्न प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। शुध्द जल की आपूर्ति से लोगों को जल जनित विभिन्न बीमारियों से बचाव की दृष्टि से भी काफी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: