इंटरनेट उन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है जिन्हें भाषाओं से लगाव है। ऐसी कई वेबसाइटें हैं जहाँ आप नई भाषाएँ सीख सकते हैं या अन्य भाषाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इनमें से कुछ महत्त्वपूर्ण वेबसाइट हैं:
1. http://ejw।i8.com/forweb.htm
2. www.vistavide.com
3. www.ielanguages.com
4. http://www.ilovelanguages.com
अनुवाद से संबंधित ऑनलाइन जर्नल
इंटरनेट पर अनुवाद से संबंधित अनेक उपयोगी जर्नल हैं। इनमें अनुवाद की नवीनतम प्रवृत्तियों की जानकारी मिलती है।
आजकल मशीनी अनुवाद, इलेक्ट्रोनिक शब्दकोशों आदि का महत्त्व बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में अनुवादकों को तकनीक के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलना पड़ेगा। इंटरनेट पर आधुनिक तकनीक के बारे में अच्छी जानकारी मिलती है।
मैंने नीचे अनुवाद से संबंधित कुछ ऑनलाइन जर्नलों के नाम दिए हैं:
1. http://www.accurapid.com/journal
2. http://www.sil.org/siljot
3. http://www.iatis.org/content/pubs/bulletin/archive.php
4. http://www.jostrans.org/index.php
इंटरनेट और अनुवाद
इंटरनेट के आने से फ्रीलांस अनुवाद का स्वरूप बिल्कुल बदल गया है। अब आप घर में बैठकर दुनिया भर के लोगों या कंपनियों के लिए अनुवाद का काम कर सकते हैं। अगर आप दो या दो से अधिक भाषाएँ जानते हैं तो इंटरनेट पर अनुवाद करके आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। कभी-कभी एक शब्द के अनुवाद के लिए २ से ३ रुपये मिल जाते हैं। अगर आपने १० दिनों में १०००० शब्दों का अनुवाद कर लिया तो आप ३०००० रुपये कमा लेंगे।
अब सवाल यह उठता है कि इंटरनेट पर अनुवाद का काम किन वेबसाइटों पर मिलेगा? अभी अनुवाद के क्षेत्र में निम्नलिखित वेबसाइटें सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हैं:
१. www.proz.com
२. www.translatorscafe.com
३. www.translatorsbase.com
http://anuvaadkidunia.blogspot.com
गुरुवार, 26 जून 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें